फार्मर आयडी बनाने के फायदे। किसानो के लिए बड़ी खुशखबरी।

किसानो के लिए बड़ी खुशखबरी निकलकर सामने आई है. किसानों का फार्मर आईडी कार्ड सरकार द्वारा जारी कर दिया गया है अब आप अपने नजदीकी CSC सेवा केंद्र से अपना फार्मर आईडी कार्ड बना सकते हैं. फार्मर आईडी कार्ड खुद से बनाना हो अपने मोबाइल से तो हमारे पोस्ट को आखिर तक पड़े।

फार्मर आईडी कार्ड के फायदे।

किसान अपनी फार्मर आईडी कार्ड का इस्तेमाल करके कृषि विभाग की सभी सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं।

किसान अपने खेती के सभी औजारों पर सरकारी सब्सिडी का लाभ ले सकते हैं।

किसानों को फार्मर आईडी कार्ड से एक डिजिटल पहचान मिलती है जिसका ऑनलाइन कार्ड भी बनाया जाता है।

फार्मर आईडी कार्ड से आपकी भूमी आधार से जोड़ी जाती है जिससे आपको सरकारी अनुदान का लाभ लेने में आसानी होती है।

आईडी का इस्तेमाल करके सरकारी वेबसाइट महा डीबीटी के सभी औजारों का ऑनलाइन आवेदन करके फ्री में किसानों को औजार दिए जाते हैं।

महाडीबी पर जाने के लिए निचे लिंक पर क्लिक करे।

mahadbt.maharashtra.gov.in

फार्मर आईडी की वजह से आपके सभी खेती के गट नंबर पहचानने में आसानी होती है फार्मर आईडी कार्ड के पीछे भूमी पुरी जानकारी होती है।

फार्मर आईडी कार्ड से बैंक में लोन को अप्लाई करना आसान हो जाता है बैंक पहचान पत्र के रूप में भी इसको जाना जाता है।

मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण योजना नवीन अपडेट
ऑगस्ट महीने का हप्ता 1500 रूपये तारीख फिक्स
नानाजी देशमुख कृषि संजीवनी प्रकल्प पोकरा योजना

ID कार्ड बनाने के लिए जरूरी दस्तावेज।

1 आधार कार्ड

2 भूमि से जुड़े दस्तावेज (7/12)

3 बैंक पासबुक

4 पासपोर्ट साईज फोटो

5 मोबाईल नंबर (आधार से जुडा हुआ )

फार्मर आयडी कार्ड खुद से डाउनलोड कैसे करे
फार्मर आयडी कार्ड खुद से डाउनलोड कैसे करे

फार्मर आयडी कार्ड खुद से डाउनलोड कैसे करे।

अगर आप फार्मर आयडी कार्ड डाउनलोड करना चाहते है तो आपको सबसे पहले ऍग्रो स्टार इस वेबसाइट पर जाना है.

agristuck.gov.in

वेबसाईट पर जाने के बाद फार्मर रजिस्ट्रेशन विकल्प पर क्लिक करना है.

क्लिक करणे के बाद आधार नंबर मोबाईल नंबर जीला और भूमि की सभी जानकारी भर के ओटीपी सेंड करना होगा।

ओटीपी सबमिट करने के बाद सभी जानकारी सही देखकर फॉर्म को सबमिट कर दे.

सबमिट होने के बाद फिर से आधार नंबर डालकर ओटीपी वैरीफ़ाय करना होगा।

ओटीपी व्हेरिफाय होने के बाद फार्मर आयडी कार्ड बन कर तयार होगा.

टिप 

फार्मर आईडी कार्ड (या किसान पहचान पत्र) बनवाने के लिए अगर मोबाइल से खुद ट्राय करने में दिक्कत आ रही है,

तो नजदीकी CSC (Common Service Center) पर जाकर बनवाना एक बेहतर और आसान विकल्प है।

CSC सेंटर पर आपकी जानकारी सही तरीके से दर्ज की जाती है।

दस्तावेज़ की जांच वहीं पर हो जाती है।

कोई तकनीकी दिक्कत हो तो वे तुरंत सुलझा देते हैं।

और आपको फार्मर आईडी कार्ड की स्थिति की जानकारी भी वहीं मिल जाती है।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment