पीएम किसान सम्मान निधि योजना। भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदीजीने शुरू की है। जिसका उद्देश गरीब किसानो को कुछ आर्थिक मदत प्रदान करती है। तो आज हम जानेंगे की -पीएम किसान सम्मान- निधि योजना 2024 क्या है। और आवेदन कैसे करे। इसके लिए आपको लेख को आख़िरताक पड़ना होंगा। इस लेख में हमने स्टेप बाय स्टेप जानकारी दी है।
पीएम किसान सम्मान निधि योजना
लाभार्थी :
इस योजना के अंतर्गत जिन किसानो की खेती 2 हेक्टर से काम है। वही किसान पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी है।
लाभ :
प्रति वर्ष लाभार्थी किसानो को, 3 बार नगद रक्कम किसानो के बैंक खाते में जमा की जाती है।
लाभ की राशि :
प्रति वर्ष लाभार्थी किसानो सीधे बैंक खाते में 6000 रूपये का लाभ मिलता है।
रजिस्ट्रेशन :
इस योजना का लाभ उठाने के लिए किसानो को अपने राज्य कृषि विभाग की वेबसाइट। या नजदीकी CSC केंद्र पर जाना होगा।
स्टेप 1- जरुरी कागजात:-
1) आधारकार्ड
2) मोबाइल नंबर
3) इ फेरफार
4) आपकी रेजिस्ट्री 2019 से पहले की हो
4) आधार से मोबाइल नंबर लिंक हो अगर आपके आधार से आपका मोबाइल नंबर लिंक होंगा तभी आप इस योजना में रेजिस्टशन कर सकते है। अगर नहीं है तो नजदीकी आधार सेवा केंद्र पर जाकर अपने आधार से मोबाइल नंबर जोड़ ले।
5) आपका आधार बैंक से लिंक होना जरुरी है अगर देखना हो आपका आधार लिंक है या नहीं तो हमारी निचे दिए पोस्ट को पड़े।
बैंक खाता आधार लिंक ऑनलाइन stutus चेक करे।
कैसे करे रेजिस्टशन:-
सबसे पहले आपको पीएम किसान सम्मान निधि योजना। की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होंगा। पीएम किसान वेबसाइट लिंक निचे है। उसपर क्लिक करके वेबसाइट पर चले जाये। वेबसाइट ओपन होने के बाद वह पर आपसे पूछा जायेगा। Rural
या Urban अगर आप ग्रामीण क्षेत्र से हो तो Rural सेलेक्ट करे। और शहरी क्षेत्र से है तो Urban सेलेक्ट करे। उसके बाद आधार नंबर फिल करे। उसके बाद अपना मोबाइल नंबर फील करे। और अपना स्टेट चुने। और कैप्चा भरकर Get OTP पर क्लिक करे। निचे दिए गए इमेज को देखे।
Get OTP पर क्लिक करते ही आपके नंबर पर एक OTP आएगा आपको OTP फइलल करे उसके बाद एक नई विंडो ओपन होंगा। उसके बाद आपके अपना खाता नंबर और बाकि जानकारी भरे। पूरी डिटेल्स फील करने के बाद आपको डोकोमेंट उपलोड करने होंगे। डॉक्यूमेंट उपलोड करने के बाद। सबमिट बटन पर क्लिक करे।
डॉक्यूमेंट उपलोड और फॉर्म सबमिट होने के बाद, आपसे पेमेंट माँगा जायेंगा पेमेंट करने के बाद आपको एक स्लिप मिलेंगी। वही स्लिप आपके तहसील कार्यालय में जमा करे। तहसील से अप्रूवल होने के बाद कोई भी CSC सेंटर पर जाकर अपनी KYC कर ले उसके बाद आपके कहते में 2000 रूपये जमा होंगे।
पीएम किसान kyc कैसे करे जानने के लिए क्लिक करे
पीएम किसान सम्मान निधि चेक मोबाइल नंबर कैसे चेक करे